मुजफ्फरनगर के हुसैनिया कॉलोनी सरवट में युवा समाजवादी पार्टी नेता रिजवान द्वारा पीडीए सभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ और युवा नेताओं ने हिस्सा लिया। सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिना किसी जातिगत और धार्मिक भेदभाव के हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है, जिस पर अत्याचार, उत्पीड़न और भेदभाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के दुख–सुख में साथ खड़े रहना ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की पहचान और प्राथमिकता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस व्यवस्था को समाप्त करने के लिए जनता को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा।सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता साजिद हसन ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियां अब पूरी तरह उजागर हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढ़ता अपराध भाजपा सरकार की पहचान बन चुके हैं।
इन गंभीर मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा फर्जी राष्ट्रवाद का सहारा ले रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा की जनविरोधी नीतियों का लगातार और मजबूती से विरोध करती रहेगी।समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर ने अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की तरक्की से जुड़ी योजनाओं को दोबारा लागू करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि सपा सरकार बनने पर महिलाओं की सहायता के लिए प्रति वर्ष 40 हजार की योजना लागू की जाएगी, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।युवा सपा नेता रिजवान ने सभा के दौरान भीषण ठंड को देखते हुए गरीबों में बड़ी संख्या में कंबल वितरण किए। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और युवाओं की बढ़ती समस्याओं से आंख मूंदे बैठी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वोट की सुरक्षा करें और वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार लाने के लिए एकजुट होकर काम करें।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ इसरार अल्वी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नावेद रंगरेज, इरफान मलिक, मास्टर साबिर हसन, मुजफ्फर आलम, मोहत्सिम, राव अरशद, जाहिद हसन सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभा में मौजूद लोगों ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और आगामी चुनावों को लेकर उत्साह दिखाया।
















