मुजफ्फरनगर में आयोजित पिंक रोजगार मेले ने महिला सशक्तिकरण और रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस मेले का उद्देश्य विशेष रूप से छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना था।
मेले का उद्घाटन महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश जैन, प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन, और सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी डॉ. सोनाली सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. सोनाली सिंह ने मेले में भाग लेने वाली कंपनियों का परिचय देते हुए छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष राजेश जैन ने छात्राओं को लघु उद्योग और स्टार्टअप की दिशा में बढ़ने की सलाह दी, साथ ही लघु उद्योग भारती संस्था के माध्यम से स्टार्टअप के लिए सहायता की जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. सीमा जैन ने छात्राओं को उनकी स्किल्स को पहचानने और उन्हें व्यवसाय के रूप में अपनाने पर जोर दिया।रोजगार मेले में 12 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें राधागोविंद ऑटोमोबाइल्स, फ्रीडम एंप्लॉयबिलिटी एकेडमी, एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स, और एलआईसी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल थीं। मेले में 353 छात्राओं ने इंटरव्यू दिए, जिनमें से 171 का चयन किया गया। इस आयोजन का सफल संचालन संयोजिका डॉ. मनीषा अग्रवाल और सह-संयोजिका डॉ. सविता वशिष्ठ द्वारा किया गया। इस प्रकार का आयोजन महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों को खोलने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है।