पिथौरागढ़: बच्चों को दी जाएगी आधारभूत साक्षरता की जानकारी

धारचूला (पिथौरागढ़)। निपुण भारत मिशन समग्र शिक्षा के तहत धारचूला में पीएमयू की एक बैठक का आयोजन किया गया। ब्लॉक समन्वयक जगदीश प्रसाद ने कहा अभियान के तहत आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान छात्र को दिया जाना आवश्यक है।प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा से पढ़ने लिखने और गणित सीखने की क्षमता प्रदान की जानी आवश्यक है। बैठक में समन्वयक ने कहा कि वर्ष 2026 -27 तक बच्चों को तीसरी कक्षा तक पढ़ने, लिखने और अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। रिसोर्स पर्सन विनय कुमार पांडे ने कहा की नई शिक्षा की जानकारी दी। बैठक में एनपीआरसी समन्वयक खेत पुष्कर थापा, भीम सिंह बनग्याल, किशन नबियाल, शंकर दत्त भट्ट, कैलाश घुनियाल, प्रकाश गंडी, अनिल दुबे, पूनम देवी मौजूद रहीं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts