बुढाना के पीयूष दत्त शर्मा ने पहले प्रयास में ऑल इंडिया बार एग्जाम पास कर रचा सफलता का कीर्तिमान

बुढाना निवासी पीयूष दत्त शर्मा ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) को पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर परिजनों, शुभचिंतकों, परिचितों और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों में खुशी का माहौल है। सभी ने पीयूष की मेहनत, लगन और निरंतर अध्ययन को इस सफलता का प्रमुख कारण बताया है।

पीयूष दत्त शर्मा वर्तमान में बुढाना में निवास करते हैं। उन्होंने श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर से पांच वर्षीय बी.ए. एल.एल.बी. पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। कानून की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने लक्ष्य तय कर लिया था कि वे बार एग्जाम को पहले ही प्रयास में पास करेंगे। इसके लिए उन्होंने नियमित अध्ययन, मॉक टेस्ट और सिलेबस की गहन तैयारी की। उनकी यही रणनीति अंततः सफलता में बदल गई।

कानून की पढ़ाई के साथ-साथ पीयूष दत्त शर्मा अपने शैक्षणिक विकास को और मजबूत करने के उद्देश्य से आई.आई.एम.टी यूनिवर्सिटी, मेरठ से एम.बी.ए. की पढ़ाई भी कर रहे हैं। इसके अलावा वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं। उनका मानना है कि आज के समय में बहुआयामी शिक्षा और निरंतर सीखना ही सफलता की कुंजी है।

पीयूष की इस उपलब्धि में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके पिता अनिल दत्त शर्मा एक स्कूल के ओनर होने के साथ-साथ कांग्रेस नेता के रूप में भी सक्रिय हैं, जबकि उनकी माता सीमा दत्त स्कूल की प्रधानाचार्या हैं। परिवार में शिक्षा का माहौल होने के कारण पीयूष को शुरू से ही अध्ययन के लिए प्रोत्साहन और मार्गदर्शन मिलता रहा।

उनकी सफलता पर स्कूल स्टाफ और सहयोगियों ने भी हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर रितु शर्मा, राजीव शर्मा, नेहा ठाकुर, विक्की, एडवोकेट प्रशान्त शर्मा, एडवोकेट जाकिर अली सहित कांग्रेस नेता राशिद मलिक और अन्य गणमान्य लोगों ने पीयूष दत्त शर्मा को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उम्मीद जताई कि पीयूष आने वाले समय में कानून और प्रबंधन के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts