मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 09 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण महाभियान 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महाअभियान की तैयारियों को लेकर 04 जुलाई को पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के सभी जनपदों के वन अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, बैंक प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में बताया गया कि अभियान को जनसहभागिता के माध्यम से सफल बनाया जाएगा। इसमें सरकारी विभागों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों, सिविल सोसाइटी, एनसीसी, एनएसएस, युवक व महिला मंगल दल, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इको क्लब, व्यापार मंडलों और किसान उत्पादन संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस वर्ष वृक्षारोपण के तहत अटल वन, एकता वन, एकलव्य वन, ऑक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन और त्रिवेणी वन जैसे विशिष्ट वन क्षेत्रों की स्थापना भी की जाएगी।वर्चुअल संवाद में प्रदेशवासियों से अपील की गई कि 09 जुलाई को वे परिवार सहित वृक्षारोपण में भाग लें। खासतौर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत महिलाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया गया है। वृक्षारोपण के लिए नदियों के किनारे, नेशनल व स्टेट हाईवे, मुख्य व संपर्क मार्ग, पार्क व सार्वजनिक स्थानों को चुना गया है।मुजफ्फरनगर से सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक राजीव कुमार, जिला युवा अधिकारी डॉ. राजीव कुमार, एनसीसी प्रतिनिधि, यूनियन बैंक के अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक में सहजन भंडारों के आयोजन और पौधारोपण को उत्सव के रूप में मनाने पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
