Search
Close this search box.

अधिक से अधिक पौधारोपण करने का लिया प्रण

बिजनौर। पौधारोपण नवचेतना सेवा संस्थान निकट रोडवेज सिविल लाइन-1 स्थित कार्यालय पर वृक्षरोपण की उपयोगिता पर प्रकाश डालने एवं अधिक वृक्ष कटान से हो रही जल वायु परिवर्तन से सम्बंधित दुश्परिणामों के विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी के दौरान पौधारोपण भी किया गया।

शनिवार को गोष्ठी में मुख्य अतिथि धर्मगुरु प्रणवानंद महाराज रहे। विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ जीआर गुप्ता एवं डॉ अजय कुमार राणा विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग वर्धमान कॉलेज बिजनौर एवं जिलाध्यक्ष शैक्षिक महासभा बिजनौर समाजसेवी तथा अध्यापक डॉ राजीव कुमार विश्नोई ने लगातार वृक्षों के कटान होने के कारण हो रही जलवायु परिवर्तन के हानिकारक प्रभाव पर प्रकाश डाला। अंत में गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने अपने माध्यम से अधिक से अधिक पोधे लगाने का प्रण लिया।इस मौके पर महेंद्र सिंह, अक्षिता विश्नोई, अनुज कुमार, कुनाल, मिनाक्षी चौधरी, संजीव कुमार, कृष्णा चौधरी, गुरदीप सिंह, साक्षी विश्नोई, प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts