21 जून का दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ शरणार्थियों को याद करने का भी मौका होता है। आज के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में योगाभ्यास कर रहे हैं। देश के साथ दुनियाभर में योग का उत्साह दिख रहा है।
PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनारे बने, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में योग दिवस 2024 मनाते हुए योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्हें अलग-अलग आसन करते हुए देखा गया. बारिश की वजह से PM मोदी ने कॉन्फ्रेंस सेंटर के अंदर ही योग किया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों लोग सेंटर के बाहर बने ग्राउंड में डल झील के किनारे योग कर रहे हैं.