प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी मजबूती से तैयारी कर रहा है। वाराणसी में शुरू हुई 72वीं सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 11 वर्षों में देश में खेलों के क्षेत्र में बड़े और व्यापक बदलाव हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले एक दशक में भारत ने फीफा अंडर-17 विश्व कप, हॉकी विश्व कप सहित 20 से अधिक बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 के राष्ट्रमंडल खेल भी भारत में आयोजित होने जा रहे हैं और इसका उद्देश्य देश के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देना है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश ‘रिफॉर्म एक्सप्रेस’ पर सवार है और खेलों का क्षेत्र भी इससे जुड़ा हुआ है। सरकार ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम और खेलो भारत नीति 2025 जैसे सुधारों के जरिए खेल संगठनों में पारदर्शिता बढ़ाने, सही प्रतिभाओं को अवसर देने और युवाओं को खेल व शिक्षा दोनों में आगे बढ़ने का मौका देने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब खेलों को करियर के रूप में अपनाने को लेकर समाज और सरकार दोनों में उदासीनता थी, लेकिन बीते दशक में इस सोच में बड़ा बदलाव आया है। खेलो इंडिया अभियान के जरिए सैकड़ों युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। हाल ही में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में करीब एक करोड़ युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से अकेले काशी के लगभग तीन लाख युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि वाराणसी में विभिन्न खेलों के लिए आधुनिक स्टेडियम और नए खेल परिसर बनाए जा रहे हैं, जहां आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को भी प्रशिक्षण का अवसर मिल रहा है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि काशी अब बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो रही है और राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप के जरिए देश के खेल मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान बना रही है।
















