Search
Close this search box.

पीएम मोदी-मायावती की जनसभा 22 अप्रैल को अलीगढ़ में, सपा रैली का नहीं है तय

पी एम नरेंद्र मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती 22 अप्रैल को अलीगढ़ आ रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा नुमाइश मैदान में होगी। मायावती की जनसभा अभी तय नहीं होगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली के लिए अभी तारीख और स्थान तय नहीं हो पालोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली अलीगढ़ में 22 अप्रैल को होना तय हुआ है। इसके लिए दोनों दलों ने पहले से नुमाइश मैदान में आवेदन कर रखा था। मगर प्रशासन ने पीएम की रैली की तारीख तय होने के चलते बसपा की रैली को लेकर हाथ खड़े कर दिए। बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्रा तमाम बसपाइयों संग डीएम से मिले। उन्होंने रैली के स्थल को लेकर बातचीत की। डीएम की ओर से यही कहा गया कि पीएम की रैली के कारण स्थान दे पाना संभव नहीं होगा। इस पर बसपाइयों ने सहमति दे दी। पीएम मोदी की जनसभा नुमाइश मैदान में होगी।

 

बसपा अध्यक्ष मायावती की रैली के लिए सासनी गेट पर महेश्वर इंटर कॉलेज मैदान, तालानगरी मैदान, नादा पुल और मथुरा रोड पर आसना के पास रैली कराने के लिए स्थान देखे जा रहे हैं। । इधर, सपा की रैली के लिए 23 या 24 अप्रैल में से किसी एक दिन तारीख तय होने की उम्मीद है।या है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts