भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। जाको रखे साइयाँ मार सके ना कौए,यह कहावत यूंही फिट नही होती,मारने वाले से बचाने वाला बहुत बड़ा होता है,ऐसा ही एक वाक्या महावीर चौक के निकट स्तिथ बिजलीघर वाले रोड पर देखने को मिला जब एक स्कूटी के अंदर से जहरीला साँप निकल रहा था,आसपास के लोगो द्वारा स्कूटी से महिलाओं को उतारकर उस जहरीले सांप को एक डिब्बे में कैद कर जंगल मे ले जाकर छोड़ दिया गया,स्कूटी से सांप निकलने की घटना क्षेत्र में कौतूहल का विषय बनी हुई है।इसलिए कहा जाता है कि जब भी आप कही घर से बाहर निकले,तो अपने मौजे,अपने वाहन,अपने जूते,हेल्मेट आदि को अच्छी तरह देखकर ही पहने,कही कोई जहरीला कीड़ा आपके इन सामानों में छुपा बैठा तो नही है।