Search
Close this search box.

लिंग परिवर्तन मामले मे पुलिस की कार्यवाही 24 घण्टे के अन्दर आरोपी गिरफ्तार।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस द्वारा चर्चित लिंग परिवर्तन मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को किया गिरफ्तार,जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली रामाशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर आशुतोष कुमार के नेतृत्व में। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 24 घण्टे के अन्दर धोखे से पीडित का लिंग परिवर्तन कराने वाले आरोपी ओमप्रकाश पुत्र राम नि0 ग्राम सौरम थाना शाहपुर को किया गिरफ्तार। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुजाहिद पुत्र यामीन नि0ग्राम सांझक थाना शाहपुर जिला द्वारा एक प्रार्थना पत्र जिसमे अभि0गण एक ओमप्रकाश पुत्र राम नि0 ग्राम सौरम थाना शाहपुर, 2. डाँ0 राजा फारुखी पता बेगराजपुर मेडिकल कालिज थाना मंसूरपुर द्वारा वादी के साथ मारपीट धमकी देकर उसके साथ कुकर्म करना ओर ओमप्रकाश द्वारा फर्जी रुप से वादी का पिता बनकर मेडिकल के कागजो मे हस्ताक्षर कर जबरदस्ती उसकी स्वीकृति लेकर उसका लिंग परिवर्तन करा देने के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त हुयी थी।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 148/2024, धारा 377/326/323/420/506 भादवि बनाम ओमप्रकाश आदि के विरूद्ध पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। जिसमे गठित टीम द्वारा मुख्य आरोपी ओमप्रकाश पुत्र राम नि0 ग्राम सौरम को शाहपुर कट से गिरफ्तार किया गया ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts