Search
Close this search box.

माता के हत्यारे पिता को पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

पुलिस ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम गुराना में पति ने पत्नी की फावड़े से हमला कर हत्या करने व स्वंय का गला चाकू से काटकर आत्महत्या का प्रयास करने के आरोपी पिता के खिलाफ पुत्र ने तहरीर देकर की थी कारवाई की मांग। पुलिस ने पीड़ित पुत्र की तहरीर के आधार पर थाना गढ़ीपुख्ता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विदित हो कि जनपद शामली के ग्राम गुराना थाना गढ़ीपुख्ता में 4 मार्च को उस्मान पुत्र ताहिर ने थाना गढ़ीपुख्ता पर अपने पिता ताहिर पुत्र असगर के खिलाफ माता को फावड़े से चोट मारकर हत्या कर देने व स्वंय का गला चाकू से काटकर आत्महत्या का प्रयास करने के सम्बन्ध में तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी। गढ़ीपुख्ता पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी। वही गढ़ीपुख्ता पुलिस ने रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित, हत्या में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी थानाभवन के निर्देशन में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के ग्राम गुराना में पत्नी की हत्या कर आत्महत्या का प्रयास करने के मामले में वांछित आरोपी ताहिर पुत्र असगर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना गढ़ीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रवेश कुमार थाना प्रभारी निरीक्षक,उपनिरीक्षक शिवराम सिंह, कांस्टेबल आर्य कौशिक थाना गढ़ीपुख्ता शामिल रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts