भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शामली थानाभवन। दहेज हत्या और उत्पीड़न के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी को थानाभवन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में दहेज की मांग को लेकर हत्या के संबंध में मृतका के परिजनो ने थानाभवन थाने पर ससुराल पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की थी। ज्ञात हो कि 8 अप्रैल को थानाभवन क्षेत्र के गांव उस्मानपुर में दहेज हत्या के संबंध में मृतका के परिजनो ने थाने में तहरीर दी थी। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। वही पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा घटना में लिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार को दिये गये थे। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक शामली के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी थानाभवन के नेतृत्व में भवन पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी श्याम सिंह पुत्र स्वर्गीय अतरु उर्फ अतर सिंह को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाभवन थाने पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह कॉस्टेबल अमित कुमार कॉस्टेबल बिट्टू देशवाल थाना थानाभवन जनपद शामली


















