बैंक मैनेजर द्वारा लोन चुकाने की धनराशि गबन, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शामली, थानाभवन पुलिस ने बैंक ग्राहक द्वारा लोन चुकाने के लिए दी गई धनराशि को बैंक में जमा न कर गबन करने वाले बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक शामली रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाए जा रहे वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने बताया कि ग्राम नोजल नोजली निवासी विजय प्रताप सिंह ने 2024 में थानाभवन स्थित ओबीसी बैंक से लोन लिया था। लोन चुकाने के लिए विजय ने 5.50 लाख रुपये आरोपी बैंक मैनेजर अनिल सोनकर को दिए थे, लेकिन अनिल ने यह राशि बैंक में जमा न कर गबन कर ली। पीड़ित की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया।

चौकी प्रभारी इंद्रसेन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी अनिल सोनकर को मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक इंद्रसेन, हेड कॉन्स्टेबल अंकुर निर्वाल और कॉन्स्टेबल पंकज शर्मा शामिल रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts