मुजफ्फरनगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नाम बताकर शादी का झांसा देकर ठगी करते थे। यह गिरफ्तारी पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य बंसल के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत की गई।
पुलिस ने आरोपियों को कटार सिंह मूर्ति से गढ़ी नौआबाद के रास्ते से गिरफ्तार किया, और उनके कब्जे से 14 हजार रुपये नकद, एक फर्जी आधार कार्ड, और एक असली आधार कार्ड बरामद किए। पुलिस अब इन आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है।