Search
Close this search box.

युवती पर एसिड अटेक कर फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव मोड़ पर बदमाशों दो युवती पर एसिड अटेक कर फरार हो गये। एसओजी देवरिया व थाना गौरीबाजार पुलिस ने पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है एसिड अटैक करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया किया घायल बदमाशों का पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है ।देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवगांव मोड़ के पास 02 युवतियों के ऊपर ज्वलशील पदार्थ फेकनें की घटना में तहरीर के आधार पर थाना गौरीबाजार पर धारा 326(ए) में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही थी तभी एसओजी व थाना गौरीबाजार की पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गुरुच घाट के तरफ एसिड अटैक बदमाश मोटर साईकिल से भाग रहे है पुलिस ने तत्कालीन गुरुच घाट के पास वाहन चेकिग करने लगी जिसके दौरान पुलिस वालों को देखते हुए एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति पीछे मुड़कर भागने लगे जो गिर गए। गिरते ही तीनो व्यक्ति पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश शेखर पुत्र शकर निवासी लंगड़ी देवकुआं थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया व दारा सिंह पुत्र स्व0 किशुन सिंह निवासी देवगांव थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया के पैर में गोली लगी, तीसरा अभियुक्त फरार हो गया। इस घटना में पुलिस बाल बाल बच गईं ।पुलिस ने दोनो बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के किए जिला अस्पताल भेज दिया गया है जिसकी पुलिस अभिरक्षा में इजाल चल रहा है। युवतियों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts