मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए संधावली अंडरपास के पास मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर पंजाब की ओर जा रहा है और किसी बड़े अपराधी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की योजना बना रहा है। सूचना पर पुलिस ने अंडरपास के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ देर बाद एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार पुरुष व महिला आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश विवेक उर्फ गोलू यादव घायल हुआ और महिला अभियुक्त पायल को मौके पर हिरासत में लिया गया।पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस, लाल मिर्च पाउडर, एक पिट्ठू बैग, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक पैन कार्ड और दो एटीएम कार्ड बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मु.अ.सं. 141/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।

















