मुजफ्फरनगर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने को पुलिस का फ्लैग मार्च

मुजफ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अंतर्गत प्रमुख चौराहों, बाजारों, संवेदनशील स्थानों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस दल दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस रहा और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में यह विश्वास कायम करना था कि पुलिस हर स्थिति में उनके साथ खड़ी है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने इस दौरान क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम नागरिकों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मुजफ्फरनगर पुलिस पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी भड़काऊ, भ्रामक या अशोभनीय पोस्ट समाज में फैलकर माहौल खराब न कर सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह या गलत पोस्ट को बिना पुष्टि किए साझा न करें, बल्कि ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में सामंजस्य और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना सबसे महत्वपूर्ण है।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की। विशेष रूप से उन वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया गया जिन पर जातिगत शब्द लिखे गए थे। ऐसे वाहनों से तुरंत जातिसूचक शब्द हटवाए गए और चालकों को भविष्य में इस प्रकार का उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत न केवल असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है बल्कि यातायात व्यवस्था को भी मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी बुढ़ाना सुभाष बाबू अत्री सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम का मकसद था कि आमजन को यह भरोसा दिलाया जा सके कि कानून-व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts