Search
Close this search box.

पुलिस प्रेक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण व तैयारीयों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस प्रेक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा पुलिस नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण व तैयारीयों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा- निर्तेश।

आगामी लोकसभा चुनाव -2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नियुक्त पुलिस प्रेक्षक डॉ0 दिव्या वी0 गोपीनाथ IPS/DIG एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा। पुलिस नियन्त्रण कक्ष का निरीक्षण एवं तैयारीयों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस प्रेक्षक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कर्मचारीयों को किसी भी विपरीत परिस्थितियो से निपटने के प्रति सचेत रहने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके। साथ ही पुलिस प्रक्षक द्वारा जनपद पुलिस नियन्त्रण कक्ष में संसाधनो की क्रियाशीलता को भी परखा तथा नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से चिन्हित स्थानों, अन्तर्राज्यीय बॉर्डर एवं अन्तर्जनपदीय बॉर्डर की सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी करने सम्बन्धी दिशा-निर्देश प्रदान किये। साथ ही पुलिस प्रेक्षक महोदया द्वारा किसी भी छोटी-बड़ी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करने एवं सूचना से अविलम्ब उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts