अलवर के रिवाज रिसोर्ट में एक भावनात्मक और अनोखा कन्यादान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 11 बेटियों का कन्यादान किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेक कमाई फाउंडेशन ने डॉ. गोपाल रॉय चौधरी ट्रस्ट, खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट और नमस्ते गुरुजी फाउंडेशन के सहयोग से किया। इस खास मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बेटियों का कन्यादान किया, उनका चरण धोकर तिलक किया और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सिटी अंगद शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. पूनम चौहान और यातायात प्रभारी हरिओम मीणा ने बेटियों का कन्यादान किया। कार्यक्रम के दौरान समाज के गणमान्य लोग और पुलिस अधिकारी दुल्हनों की आरती करने पहुंचे, जिससे बेटियां भाव-विभोर हो गईं। पुलिस उपाधीक्षक डॉ. प्रियंका ने खुद दुल्हनों को संगीत की ध्वनि के साथ कार्यक्रम स्थल तक लाया।
कार्यक्रम में कई संस्थाओं ने भाग लिया, जिनमें सहयोग संस्था, प्रगतिशील महिला समिति और निशा होम केयर शामिल थीं। इस अवसर पर समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिनमें ललित बेनीवाल, बिंदू कपूर, पूजा गुप्ता, शची आर्य, अंजली चौधरी, डॉ. निशा शर्मा, कमला यादव और कई अन्य समाजसेवी शामिल थे।कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापित करने के साथ हुआ, जिसमें सोनिका अरोड़ा और प्रवीन बत्रा ने सभी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम ने अलवर में समाज सेवा के प्रति एक नया दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

















