ई-रिक्शा पर छूटा छात्रा का बैग पुलिस ने दिलाया वापस, रजिस्ट्रेशन टैग से मिली मदद

बांदा। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर चलाए जा रहे ई-रिक्शा सत्यापन और रजिस्ट्रेशन अभियान का सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। इसी कड़ी में एकलव्य महाविद्यालय की एलएलबी छात्रा हर्षिका, जो मेडिकल कॉलेज से स्वराज कॉलोनी के लिए ई-रिक्शा से सफर कर रही थी, उतरते समय अपना बैग रिक्शा में भूल गई। घर पहुंचने के बाद उसे बैग की याद आई, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से रिक्शा पर लगे 27 नंबर के टैग की पहचान हुई। जब यह जानकारी यातायात प्रभारी संजय मिश्रा को दी गई, तो उन्होंने रजिस्टर में दर्ज रिक्शा चालक के विवरण से संपर्क कर उसे बुलाया। चालक ने बताया कि उसने बैग सुरक्षित रख लिया था और तुरंत आकर बैग छात्रा को सौंप दिया।

हर्षिका ने बैग मिल जाने पर पुलिस प्रशासन का आभार जताया और कहा कि रजिस्टर्ड ई-रिक्शा सेवा बहुत उपयोगी है। उसने बताया कि वह अपने परिवार, पड़ोसियों और कॉलेज के छात्रों को इस सेवा की जानकारी देगी ताकि भविष्य में कोई ऐसी परेशानी न हो। यातायात विभाग के मुताबिक, अब तक 3000 से अधिक ई-रिक्शा रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं। जिनके कागजात पूर्ण हैं, उन्हें लाल टैग दिया गया है और अपूर्ण कागज वाले करीब 300 रिक्शों को नीला टैग दिया गया है। हर टैग में चालक का नाम, पता, आधार नंबर, मोबाइल और फोटो की जानकारी दर्ज है। यातायात विभाग ने अपील की है कि जनता केवल टैग लगे ई-रिक्शों का ही उपयोग करें और टोकन नंबर याद रखें, जिससे जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts