पुलिस ने किया खुलासा शातिर दो चोर गिरफ्तार कब्जे से 60 हजार रुपये व चोरी का एक बैटरा, दवाई व अवैध शस्त्र भी पुलिस ने किये बरामद।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। खतौली पुलिस द्वारा चोरी की घटना खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 60 हजार रुपये व चोरी का एक बैटरा, दवाई व अवैध शस्त्र भी पुलिस ने किये बरामद।जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी खतौली यतेन्द्र सिंह नागर तथा प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया के नेतृत्व में,खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को पुराना चीतल होटल नहर की पटरी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 60 हजार रुपये नगद, दवाईयों का बाक्स, 01 बैटरा तथा अवैध शस्त्र बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वादिया राजेश देवी पत्नी शिवा निवासी सराय रसूलपुर थाना मन्सूरपुर, द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर दे अवगत कराया कि,अज्ञात चोरों द्वारा उनकी गाड़ी से दवाईयों के 04 बॉक्स तथा 01 बैटरा चोरी कर लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 117/24 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा उपरोक्त अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.03.2024 को चोरी के उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts