भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पुरक़ाज़ी थाना प्रभारी सुनील कसाना ने सरकार द्वारा की गई धाराओ में संशोधन को लेकर जानकारी दी! अग्रेजों के जमाने से चली आ रही कानून की धाराओ में संशोधन किया गया सीआरपीसी की जगह आज से तीन नए कानून हुए लागू।
आज से नई धाराओं के तहत दर्ज की जाएगी एफआईआर!भारतीय न्याय सहिंता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 हुए लागू! भारतीय दंड संहिता सीआरपीसी 154 के बजाए भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 173 के तहत दर्ज होंगी एफ़आईआर।मीटिंग में पुरकाजी चौकी इंचार्ज मुकेशकुमार,सभासद मोहम्मद इस्तखार उर्फ लाल्ला
आज़ाद फ़रीदी, शाहआलम गौर, आतिफ़ ख़ान, विशाल चौधरी, विक्षित कुमार, सावन कुमार, नेपाल एडवोकेट एवं सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे!