मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की एक घटना का सफल अनावरण किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव और थाना प्रभारी नई मंडी बृजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
घटना के संबंध में वादी विकास ढींगरा निवासी गांधी कॉलोनी, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर ने थाना नई मंडी पुलिस को लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोने के आभूषण और नगदी चोरी कर ली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मंडी पुलिस ने मुकदमा संख्या 621/2025 धारा 305(ए) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की।
घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना नई मंडी पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय सूचनाओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। इसी क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पचेंडा रोड पर भगवती प्रॉपर्टी कमीशन एजेंट के कार्यालय के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए पीली धातु के सोने के आभूषण बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस ने एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक घड़ी और एक आईफोन भी बरामद किया है। बरामदगी के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि अभियुक्तों ने योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके आपराधिक इतिहास और अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस सफल कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


















