मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के कैमिकल प्लांट के गार्ड पर हुए हमले के मामले में हल्का इंचार्ज ने उनके कार्यालय पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान हमलावरों की पहचान के संबंध में चर्चा करते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।दो जनवरी को भोपा थाने में दी गई तहरीर में मनीष चौधरी ने शिकायत की थी कि थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर रहकड़ा स्थित उनके कैमिकल प्लांट के गार्ड प्रवेश पुत्र बाबू पर चार अज्ञात हमलावरों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
हल्का इंचार्ज एसआई साजिद खान, एसआई इतरत अली और अन्य पुलिसकर्मी मनीष चौधरी के कार्यालय पहुंचे और मामले में हो रही प्रगति की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मनीष चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए क्षेत्र में सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ाने की मांग की और हर सामाजिक कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।