Search
Close this search box.

कन्नौज कांड पर गरमाई सियासत, BJP विधायक ने दी तहरीर

अखिलेश के मंच से सांसद को जान से मारने की दी थी धमकी कन्नौज। सपा मुखिया के सामने मंच से सांसद को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर सियासत तेज हो गई। समाज कल्याण राज्य मंत्री व सदर विधायक असीम अरुण ने सपा नेता के खिलाफ तहरीर दी है।मंगलवार को सपा कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन था। इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव मंच पर थे। इस दौरान सपा नेता मनोज दीक्षित ने सांसद सुब्रत पाठक को दारूबाज बताते हुए टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी थी। चुनाव निगरानी समिति की वीडियो सर्विलांस टीम ने रात को मनोज दीक्षित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बुधवार सुबह समाज कल्याण राज्य मंत्री सदर विधायक असीम अरुण ने कोतवाली पुलिस को मनोज दीक्षित के खिलाफ तहरीर दी है।

इसमें बताया की धमकी देने के दौरान अखिलेश यादव हंस रहे थे। इस दौरान दलितों को लेकर भी अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया है। अगर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ हो तो इन तथ्यों को विवेचना में शामिल कर कार्रवाई की जाए।सदर कोतवाली प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि समाज कल्याण मंत्री की ओर से इस प्रकार की तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है। इंटरनेट मीडिया पर शायरी वायरल होने की जानकारी मिली है। वहीं मंच से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद जिले में अब सियासत तेज हो गई। सपा और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो गई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts