रामपुर। लोकसभा सीट पर 1789 बूथों पर मतदान होगा, जिसके लिए रामपुर शहर से लेकर बिलासपुर, स्वार, मिलक, चमरौआ विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं। लेकिन बूथों पर व्यवस्था को लेकर मतदानकर्मियों को दो-चार होना पड़ा।शिकायत मिलने पर अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। बृहस्पतिवार को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी 268 मतदान केंद्र में बने 391 बूथों पर मतदान पार्टियां देर शाम तक पहुंच गईं। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए बृहस्पतिवार की शाम पहुंच चुकी हैं। स्वार क्षेत्र में 190 मतदान केद्रों के 330 बूथ बनाए गए हैं, जहां पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। वहीं चमरौआ में 206 मतदान केंद्रों पर बने 311 बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं।
रामपुर शहर में 154 मतदान केंद्रों पर 362 बूथ बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी दोपहर ही पहुंच गईं। मिलक क्षेत्र में 235 मतदान केंद्रों पर 395 बूथ बनाए गए हैं। बृहस्पतिवार दोपहर बाद तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने पहुंच गईं। कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र पर पहुंचाया गया। कई जगहों पर स्कूलों में अव्यवस्था मिली तो तुरंत अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराया। शुक्रवार को मतदान पूर्ण होने के बाद पोलिंग पार्टियां कृषि मंडी में ईवीएम और वीवीपैट जमा करेंगी।