चुनावों के पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग टीमें हुई रवाना, 19 अप्रैल को होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कर्मचारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को पहला जत्था जिले के सुदूरवर्ती विधानसभा क्षेत्र हल्के में भेजा गया। सोमवार शाम को बनी और डुग्गन ब्लॉक के 94 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मचारियों के वाहनों को रवाना किया गया।

टीम रात में एआरओ बनी को रिपोर्ट करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राकेश मिन्हास ने कठुआ के डिग्री कॉलेज से कर्मचारियों के एक समूह को विदाई दी। आपको बता दें कि बनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 94 मतदान केंद्र हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच गाड़ियों का काफिला रवाना हुआ और रात तक बनी पहुंचेगा. अब से संबंधित एआरओ उन्हें आगे निर्देश जारी करेंगे।उधमपुर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है. इस संसदीय क्षेत्र में पांच जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 16.23 लाख मतदाता मतदान करेंगे. पांचों जिलों में कठुआ जिले में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है।

6 विधानसभा क्षेत्रों वाले कठुआ जिले में पूरे संसदीय क्षेत्र से 5 लाख 3 हजार 227 ज्यादा मतदाता हैं। जो रामबन और किश्तवाड़ के कुल मतदाताओं से भी ज्यादा है. इसके बाद सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला जिला उधमपुर है. जहां 4 लाख 19 हजार 854 मतदाता इस चुनाव में मतदान करेंगे. जबकि डोडा में इस बार 3 लाख 5 हजार 93 मतदाता पंजीकृत हैं. इसके अलावा रामबन में 2 लाख 19 हजार 124 और किश्तवाड़ में सबसे कम 1 लाख 75 हजार 897 मतदाता हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts