राजगढ़ (अलवर)। रैणी उपखंड क्षेत्र के बैरेर ग्राम में रविवार रात्रि तेज बारिश के कारण रमेश चंद जांगिड़ के जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे घर में रखा घरेलू सामान भीग कर नष्ट हो गया। रमेश चंद ने बताया कि वह एक गरीब और बेसहारा व्यक्ति है, जिसका घर काफी पुराना और क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। दीवार गिरने से उसका परिवार खुले में रहने को मजबूर हो गया है। उन्होंने जिला प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों से आर्थिक सहायता प्रदान करने की अपील की है ताकि वह अपने परिवार के लिए सुरक्षित आवास की व्यवस्था कर सके।
