शाहजहाँपुरःजलालाबाद। नगर पालिका प्रशासन की बदइंतजामी से नगर के कई मोहल्लों के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। मोहल्ला नौसारा में करीब दो महीने से, प्रतापनगर व अंबेडकरनगर में होली के दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है जिससे करीब दो हजार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बरेली रोड किनारे मोहल्ला नौसारा (जमदग्निनगर) के निवासी हरिओम गुप्ता, सुशील, संजीव और दिनकर गिहार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले को नगर पालिका द्वारा दी जाने वाली पानी की सप्लाई लगभग दो महीने से ठप है। शिकायत करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला और समस्या का निदान भी नहीं हो रहा है। बताया कि ज्यादातर लोग पालिका से मिलने वाली सप्लाई पर ही निर्भर हैं। पानी न आने से विभिन्न तरह की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। मोहल्ला प्रतापनगर में पिटारमऊ को जाने वाली रोड के किनारे पालिका की सब-मर्सिबल में खराबी आ जाने से इस मोहल्ले के अलावा उससे जुड़े अंबेडकर के बड़े हिस्से में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच पा रही। इस मोहल्ले के विमल गुप्ता, सिद्धांत सिंह, बाबूराम और अमित आदि ने बताया कि होली वाले दिन यह समस्या पैदा हुई थी। गर्मी का मौसम होने केबाद भी इसे दुरुस्त नहीं कराया जा रहा। इस कारण बीते दस दिनों से मोहल्ले के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं।
बरेली हाईवे के चौड़ीकरण के दौरान पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस कारण नौसारा मोहल्ले में पानी नहीं पहुंच पा रहा। निर्माणदायी संस्था से बात की जा चुकी है। जल्द ही नई लाइन पड़ जाएगी। प्रतापनगर मोहल्ले में सब-मर्सिबल फेल हो जाने से सप्लाई में दिक्कत है। उसके रिबोर का काम शुक्रवार तक पूरा करके सप्लाई शुरू करा दी जाएगी