औरैया के कंचौसी क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के कारण कई जगह लोगों के छप्पर और टीन शेड उखड़ कर गिर गए। नीम, आम, जामुन और बबूल के पेड़ टूटकर सड़कों पर आ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। कंचौसी और प्लास्टिक सिटी को जोड़ने वाली हाईटेंशन लाइन टूटने से इलाके की बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई। कंचौसी कस्बा, लहरापुर, लखनपुर, नौगांव, ककोर मुख्यालय सहित आसपास के सैकड़ों गांव अंधेरे में डूब गए। बिजली कटौती के कारण घरों में लगे इन्वर्टर भी बंद हो गए, जिससे लोग गर्मी और उमस से बेहद परेशान हो रहे हैं। पेयजल संकट भी गहराया है। बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मरम्मत में लगे हैं, लेकिन स्थानीय फाल्ट के कारण बिजली सप्लाई शाम तक पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी। जेई सतीश जायसवाल ने बताया कि मुख्य लाइन की मरम्मत जारी है और जैसे ही लोकल फाल्ट ठीक होगा, बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
