भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
बुढ़ाना। कस्बे में भगवान श्री कृष्णजी की छठी पर भव्य शोभायात्रा यात्रा आज रविवार की देर शाम मुख्य मार्गों को बड़ी ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ निकाली गई। इस शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां और बैंड बाजे शामिल रहे। इस शोभायात्रा का कस्बे मे जगह जगह पर पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया। बुढ़ाना बिजलीघर मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें विशाल कुमार, सोनू कश्यप, रविंद्र कंसल, रमेश चंद और मदन लाल शर्मा आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति देखने को मिली। यह भव्य आयोजन श्री बांके बिहारी युवा मंच बुढ़ाना के तत्वाधान में किया गया। इस दौरान यहां पर बुढाना सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व मे क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित कुमार शर्मा और कस्बा इंचार्ज ललित कुमार कसाना के अलावा अन्य पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में लगे रहे। कुल मिलाकर उक्त शोभायात्रा का समापन देर रात शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।