Search
Close this search box.

प्रयागराज:डेंगू को रोकने के लिए शुरू किया फॉगिंग अभियान

प्रयागराज:डेंगू को रोकने के लिए शुरू किया फॉगिंग अभियान जिले में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या कम करने लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से गुरुवार को फॉगिंग के लिए संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान की शुरूआत पोलो ग्राउंड से की गयी।जलभराव वाले स्थान पर टीम ने एंटीलार्वा का छिड़काव किया। डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा कार्यों की निगरानी अब स्वंयसेवी संस्थाओं की ओर से शुरू हो गई है। इसके तहत शासन की ओर से नामित स्वयंसेवी संस्था पाथ-सीचआरआई की प्रमुख डॉ. उजस्वनी त्रिवेदी ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र राजापुर और अशोक नगर में निरीक्षण किया। उन्होंने जिन क्षेत्रों में डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहां की डीबीसी टीम की सक्रियता की जानकारी प्राप्त की।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts