औरैया : डीएम के आदेश पर 100 करोड़ की बेशकीमती जमीन कब्जा मुक्त

औरैया: शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित बेशकीमती जमीन को आज डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर कब्जा मुक्त करा लिया गया। इस जमीन पर करीब 100 करोड़ रुपए का मूल्य होने की संभावना है और यहां लंबे समय से लकड़ी मंडी चल रही थी। जमीन को लेकर कई बार विवाद हो चुका था, और प्रशासन इस पर कब्जा हटाने में सफल नहीं हो पा रहा था। डीएम ने कब्जाधारकों को नोटिस जारी किया, जिसके बाद दुकानदारों ने पहले ही अपना सामान हटा लिया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बुलडोजर की मदद से इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया, पक्के निर्माण को ढहा दिया गया और मलबा अलग किया गया। इस कार्रवाई में एडीएम एमपी सिंह, एसपी आलोक मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक कर्मचारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts