गोविंदगढ़, खाटू श्याम मंदिर, सैमला रोड पर श्याम बिहारी मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गई। संगठन मंत्री अंशु गोयल ने जानकारी दी कि यह बैठक आगामी श्याम वंदना महोत्सव की तैयारी के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से यह तय हुआ कि हर वर्ष की तरह इस बार भी महोत्सव 14 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए सभी सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे गए। बैठक में प्रतीक अरोड़ा, नितिन जैन, मनी सिंगल, सौरभ सारस्वत, रवि शर्मा, रामगढ़ रोड से अंकित माथुर, विपिन बत्रा, कृष्ण गोपाल गोयल, शंकर मीठी, रोहित खंडेलवाल, त्रिलोक निभेड़ा सहित अन्य सदस्य व श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।