देश इस बार 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस खास दिन के लिए कई महीने पहले से ही देश की राजधानी दिल्ली में तैयारियां शुरु हो जाती है. हर साल राजपथ यानी कर्तव्य पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है, जहां सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय गौरव की झलक देखने को मिलती है. अलग-अलग राज्यों की झांकियां देखने को मिलती हैं, जिन्हें बच्चों से लेकर बड़े भी खूब एंजॉय करते हैं. इस परेड का सीधा प्रसारण किया जाता है. लेकिन अगर इस बार आप इस भव्य परेड को सामने से देखना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है.बहुत से लोगों को परेड देखने का मन तो होता है, लेकिन ये नहीं पता होता कि इसकी टिकट कैसे बुक करें. चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि, गणतंत्र दिवस के लिए आप कहां से और कैसे टिकट बुक कर सकते हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि परेड के दौरान आपको कौन -कौन सी सावाधानियां रखनी हैं.
कैसे बुक करें गणतंत्र दिवस परेड की टिकट?
अगर आपको गणतंत्र दिवस की परेड देखनी है तो इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट बुकिंग की शुरुआत 5 जनवरी से कर दी गई है, जो 14 जनवरी तक अवेलेबल रहेगी. परेड की टिकट के लिए आपको aamantran.mod.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से आप खुद ही घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं.
कितना होता है आम नागरिकों के लिए टिकट का प्राइस
परेड टिकट की कीमत की बात करें तो, इसकी शुरुआत 20 रुपये से हो जाती है, जो 100 रुपये तक होती है. यानी सीट की पोजिशन के हिसाब से आपको टिकट की कीमत चुकानी पड़ेगी. इसके अलावा 26 जनवरी को परेड होने के बाद 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल होती है, जिसका टिकट भी 20 रुपये होता है और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट देखने का टिकट 100 रुपये का लेना होगा.

ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
- सबसे पहले आपको Republic Day Parade Online Ticket Booking के लिए आमंत्रण नाम की वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहां आपको रजिस्टर करने के लिए अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता और ईमेल आईडी भरनी होगी.
- इसके साथ आपको एक आईडी प्रूफ भी एड करना होगा.
- ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद बुकिंग कंप्लीट होते ही आपको डिजिटल टिकट मिल जाएगी.
ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं टिकट
बता दें कि, ऑनलाइन के साथ ही सरदार द्वारा ऑफलाइन टिकट बुकिंग की भी सुविधा दी गई है. इसके लिए दिल्ली में कई जगह काउंटर ओपन किए गए हैं. ये काउंटर सुबग 10 बजे से दोहपर 1 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक खुलते हैं. ऑफलाइन टिकट के लिए आप, सेना भवन गेट नंबर 5, शास्त्री भवन गेट नंबर 3, जंतर-मंतर मेन गेट, संसद भवन रिसेप्शन, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के काउंटर पर जा सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि, परेड देखने के लिए आपको पास टिकट होने के साथ ही एक आईडी प्रूफ होना भी जरूरी है. इसमें आप पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड में से कुछ भी अपने साथ रख सकते हैं. वहीं, कई चीजों पर पाबंदी भी है, जैसे आप अपने साथ बैग, अटैची, पेन कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम नही ले जा सकते हैं. इसके अलावा खाने-पीने का सामान, शराब, इत्र, स्प्रे, चाकू, कैंची, उस्तरा, ब्लेड, तार पर भी पाबंदी है. हालांकि, मोबाइल फोन को अपने साथ रख सकते हैं.
















