औरैया। प्रस्तावित विद्युत विभाग की हड़ताल को देखते हुए जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित में अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र जैसी आवश्यक सेवाओं पर विद्युत आपूर्ति हर हाल में बनी रहनी चाहिए।
उन्होंने एनटीपीसी, गेल और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित विद्युत तकनीशियनों की नाम व मोबाइल नंबर सहित सूची तत्काल तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी सहायता से व्यवस्था को संभाला जा सके। सभी विभागाध्यक्षों को अपने संस्थानों में जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में बीसीएल संस्था के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और अधीक्षण अभियंता विद्युत संतोष कुमार को निर्देशित किया कि कार्यरत लाइनमैनों को समय से जीवन रक्षक उपकरण मुहैया कराए जाएं ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि हड़ताल की स्थिति में विद्युत आपूर्ति से संबंधित शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके नंबर 05683-249660 एवं 05683-249588 हैं। नागरिक किसी भी समस्या की स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेन्द्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र कुमार सहित विद्युत विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

















