मानसून से पहले पुख्ता तैयारी करो वरना तय होगी जिम्मेदारी: टोंक कलेक्टर का अधिकारियों को सख्त निर्देश”

जयपुर/टोंक। आगामी मानसून सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही को लेकर अब जिला प्रशासन सख्त रुख अपना चुका है। टोंक जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि मानसून के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि होती है, तो विभागीय अधिकारियों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ नियंत्रण, राहत और बचाव कार्यों के सभी इंतजामों को समय रहते दुरुस्त करने पर जोर दिया। साथ ही, किसी भी आपात स्थिति में त्वरित रेस्पॉन्स सुनिश्चित करने को कहा।

उन्होंने नालों की जल्द सफाई, कचरे के निष्कासन, खुले चैंबरों व मेनहोल पर ढक्कन लगाने, लो लाइन एरिया की पहले से पहचान कर वहां जलभराव की स्थिति में प्रभावी योजना लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही, बाढ़ नियंत्रण कक्षों की स्थापना और उनके दूरभाष नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया।

जलदाय विभाग को पाइपलाइन लीकेज जल्द ठीक करने, विद्युत विभाग को ढीले तार कसने और ट्रांसफार्मर ऊंचाई पर लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं, जल संसाधन विभाग को तालाबों, बांधों की पालों की जांच करने को कहा गया।

सार्वजनिक निर्माण विभाग को नदी-नालों की रपटों पर रैलिंग और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। बोर्डों पर हेल्पलाइन नंबर अंकित करने को भी कहा गया, ताकि आमजन आपात स्थिति में संपर्क कर सकें।

पशुपालन विभाग को गौशालाओं में जलभराव की रोकथाम और मृत गौवंश के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई। सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ को मानसून के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारियां पुख्ता करने को कहा गया।

रसद, चिकित्सा, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों को भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। वहीं अवैध खनन पर रोक के लिए खनिज, वन, परिवहन, पुलिस और राजस्व विभाग को समन्वित कार्रवाई करने को कहा गया।

कलेक्टर ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान की गतिविधियों को गंभीरता से संधारित करने और स्वच्छता, श्रमदान, वनीकरण आदि अभियानों को तेज करने के निर्देश भी दिए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए हर स्तर पर समन्वय स्थापित किया गया है। पिकनिक स्पॉट्स पर चेतावनी बोर्ड लगाए जा रहे हैं और सीएलजी बैठकों के जरिए आमजन को सतर्क किया जा रहा है।

बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, एडीएम बीसलपुर भूपेंद्र यादव, एएसपी बृजेंद्र कुमार भाटी सहित समस्त जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts