सरिस्का के जंगल में टाइगरों की बढ़ी मौजूदगी, अलवर शहर के पास बफर जोन में दिखे पांच बाघ

अलवर जिले में स्थित सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों टाइगरों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को सरिस्का के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच टाइगर नजर आने से पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिला। जंगल के विभिन्न हिस्सों में बाघों की मौजूदगी ने यह संकेत दिया है कि सरिस्का का वन्यजीव तंत्र मजबूत हो रहा है और टाइगरों के लिए यह इलाका सुरक्षित तथा अनुकूल बनता जा रहा है।

सरिस्का के एक जोहड़ के पास टाइग्रेस काफी देर तक पानी पीती नजर आई। हैरानी की बात यह रही कि उसी दौरान पास ही एक भैंस खड़ी रही, लेकिन टाइग्रेस ने उस पर कोई हमला नहीं किया। यह दृश्य प्राकृतिक संतुलन और बाघों के व्यवहार को दर्शाता है। वहीं, एक अन्य स्थान पर टाइगर एसटी-25 भी जोहड़ के पास दिखाई दिया। इन सभी नजारों को वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

अलवर शहर के पास स्थित बफर जोन के अंधेरी क्षेत्र में रविवार शाम को एक और खास दृश्य देखने को मिला। यहां टाइग्रेस एसटी-2302 अपने दो शावकों के साथ एनिकट के पास बैठी नजर आई। शाम की पारी में अंधेरी के जंगल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। दूर से ही कई पर्यटकों ने फोटो और वीडियो बनाए। कुछ पर्यटक ट्रैक के ऊपर से साइटिंग करते नजर आए, जबकि कुछ नीचे की ओर भी पहुंच गए थे। काफी देर तक टाइग्रेस और उसके शावक पर्यटकों के सामने बैठे रहे, जिससे सफारी पर आए लोगों को यादगार अनुभव मिला। बाद में टाइग्रेस अपने दोनों शावकों के साथ जंगल के भीतर चली गई।

सरिस्का में पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वे पहले रणथम्भौर समेत अन्य टाइगर रिजर्व भी देख चुके हैं, लेकिन सरिस्का का जंगल उन्हें बेहद आकर्षक और शांत लगा। उनका मानना है कि यहां अब टाइगर दिखना आम होता जा रहा है, जो इस रिजर्व की बड़ी उपलब्धि है। सरिस्का के प्राकृतिक जलस्रोत, हरियाली और खुला जंगल टाइगरों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts