इंडोनेशिया में हिंसा, मंत्री का घर लूटा, राष्ट्रपति का चीन दौरा कैंसिल

इंडोनेशिया . की राजधानी जर्काता समेत कई शहरों में एक हफ्ते से चल रहा प्रदर्शन अब हिंसक हो गया है. सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण तंगेरांग में वित्त मंत्री मुलयानी इंद्रावती समेत कई सांसदों के घरों में लूटपाट की. भीड़ ने घर की सुरक्षा में तैनात सैनिकों पर हमला किया और एंट्री गेट तोड़ दिया. कीमती सामानों की लूटपाट की और नुकसान भी पहुंचाया. ऐसी ही घटनाओं की वजह से कारण राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो को अपनी चीन यात्रा रद्द करनी पड़ी.हफ्ते भर पहले यह खुलासा हुआ था कि इंडोनेशिया के 580 सांसदों को वेतन के अलावा हर महीने 50 लाख रुपिया (करीब 3,075 डॉलर) मकान भत्ते के रूप में मिल रहे हैं जो राजधानी के न्यूनतम वेतन से 10 गुना ज्यादा है. महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रही जनता के लिए यह आग में घी डालने जैसा साबित हुआ. इसके बाद लोग सड़कों पर उतर गए और प्रदर्शन करने लगे.

2 दिन पहले डिलीवरी राइडर की मौत हुई थी

ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान जकार्ता में 29 अगस्त को गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई थी, जिसमें पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी एक डिलीवरी राइडर को कुचलती दिखी. इसके बाद सुराबाया, योग्याकर्ता, मेदान, मकास्सर, मनाडो, बांडुंग और पापुआ में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. जगह-जगह सिग्नल तोड़े गए, सड़कें ब्लॉक कर दी गईं और यातायात घंटों ठप रहा.

Indonesia (1)

डिलीवरी राइडर की मौत के बाद एक कार को पलटते प्रदर्शनकारी.

और किन नेताओं के घर लूटपाट हुई

जिस समय वित्त मंत्री के घर पर लूट हुई ठीक उसी समय नास्देम की सांसद और पूर्व अभिनेत्री नाफा उरबाक के दक्षिण तंगेरांग स्थित घर पर भीड़ ने हमला किया. यहां भी लूटपाट और तोड़फोड़ हुई. पूर्वी जकार्ता के दुरेन सावित जिले में सैकड़ों लोग पूर्व टीवी होस्ट उया कुया के घर में लूटपाट शुरू की. पुलिस इस दौरान कुछ नहीं कर सकी.

दंगाइयों ने दक्षिण जकार्ता में विधायक एको पैट्रियो के घर में तोड़फोड़ की. उनके आलीशान घर से सामान, कपड़े, रेफ्रिजरेटर और एलपीजी गैस सिलेंडर भी लूट ले गए. नेशनल मैंडेट पार्टी (PAN) के मेंबर उया और एको इस महीने चर्चा में आए थे, जब संसद के वार्षिक सत्र के दौरान उनके डांस करने के वीडियो वायरल हुए थे. दोनों की इस हरकत की काफी आलोचना हुई थी.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts