Search
Close this search box.

अमेठी की जनता को प्रियंका गांधी ने दिया था ये वचन

लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला इस बार बहुत दिलचस्प रहा. विपक्षी गठबंधन INDIA ने सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कड़ी टक्कर दी. देश की कई वीआईपी सीटों पर तो कांटे का मुकबला रहा.ऐसी ही सीट है अमेठी. अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रही है, लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को यहां भारी वोटों से हराया था. इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर पारंपरिक सीट अपने कब्जे में कर ली है.इस बार अमेठी से कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा था और उन्हें जनता का भारी समर्थन मिला है. उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से स्मृति ईरानी को करारी शिकस्त दी है. इस बीच चुनावी जनसभा का प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेठी में कांग्रेस की वापसी का वचन लेती नजर आ रही हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा कहती दिख रही हैं, ‘आज ये सत्य की लड़ाई है, ये लोकतंत्र की लड़ाई है, ये संविधान की लड़ाई है. ये इस देश की लड़ाई है, ये इस देश की जनता की लड़ाई है. ये अपने लिए नहीं लड़ रहे हो चुनाव, ये किशोरी लाल शर्मा के लिए नहीं लड़ रहे हो चुनाव, ये आप अपनी धरती, देश, अपने लोकतंत्र और अपने संविधान के लिए लड़ रहे हो. मन बनाओ, जिस दिन मन बनाओगे उस दिन कोई नहीं हरा पाएगा.

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ‘इस सीट को जीतकर जाऊंगी मैं यहां से. मैं आपके बीच आऊंगी, आपके साथ लडूंगी और अमेठी की इस पवित्र धरती में सही राजनीति, सत्य की राजनीति लाने के लिए लडूंगी और कोई हमें हार नहीं पाएगा. ये मैं आपसे कह रही हूं ये वचन मैं आपको देकर जा रही हूं.’ यह वीडियो अमेठी में कांग्रेस की एक जनसभा का है, जिसमें प्रियंका गांधी किशोर लाल शर्मा के समर्थन में प्रचार कर रही

थीं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts