दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों पर हमला करने वाला ईनामी आरोपी गिरफ्तार

राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों के साथ मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में 25 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झालाटाला, लक्ष्मणगढ़ निवासी मनोहर उर्फ मुंडे पुत्र विश्राम मीना के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर के दो जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कोटपूतली-बहरोड़ थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में भी फरार चल रहा था। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को दर्ज मामले में बताया गया कि 9 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे एक युवक अपने दोस्तों के साथ टोल पर आया और टोल देने से मना करते हुए गाली-गलौच कर गाड़ी भगा ले गया। इसके बाद 10 अप्रैल की रात वह चार साथियों के साथ दोबारा आया और टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला कर टोल पर तोड़फोड़ की। टोल मांगने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। पुलिस ने मामले में पूर्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया था।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts