किसान दिवस में सुनी गई किसानों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए गए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

मुजफ्फरनगर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषकों को गत किसान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी उपनिदेशक कृषि संतोष कुमार द्वारा दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 91 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। किसान दिवस में कृषकों को कृषि एवं उससे जुड़े विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें कृषि निवेश, अनुदान पर मिलने वाले उपकरण, लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया एवं विभागों द्वारा प्रदत्त सुविधाएं शामिल थीं।

अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही, निस्तारण की सॉफ़्ट कॉपी जन शिकायत मोबाइल ऐप पर अपलोड करने और हार्ड कॉपी उप कृषि निदेशक कार्यालय में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए। आगामी किसान समाधान दिवस में सभी संबंधित अधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए। कार्यक्रम के अंत में उपनिदेशक कृषि ने उपस्थित कृषकों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस का समापन किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साहू, जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts