आपरेशन शिकंजा के तहत पेशेवर फर्जी जमानदार-गिरफ्तार

बांदा। उ0प्र0 शासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस0 के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के निकट पर्यवेक्षण थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा फर्जी जमानतदारों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि 19 नवंबर 25 को जगतनारायण पुत्र गोपाल सिंह निवासी भिडौरा थाना तिन्दवारी ने थाना स्थानीय दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि मेरे नाम का फर्जी आधार कार्ड, खसरा खतौनी व फर्जी फोटो लगाकर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कूटरचित तरीके से बलात्कार के अभियुक्त की मा0 न्यायालय में जमानत ली गई है । इस संबन्ध में थाना तिन्दवारी पर क्रमश पंजीकृत किया गया था । इसी क्रम में पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, अभिसूचना संकलन, अभिलेखो के सत्यापन व मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामबाबू उर्फ डाक्टर को ग्राम भिडौरा पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि हमारे गैंग के लीडर शिवस्वरुप उर्फ मास्टर व साथी बलबीर, हरीशंकर, हेमन्त, द्वारा फर्जी व कूटरचित तरीके से खसरा-खतौनी, आधार कार्ड व अन्य फर्जी परिपत्र का प्रयोग कर कई मुकदमों में जमानत ली गई है । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । बता दें कि मुख्य अभियुक्त शिवस्वरुप उर्फ मास्टर व साथी बलबीर, हरीशंकर, हेमन्त को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेजा जा चुका है । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रामबाबू उर्फ डाक्टर पुत्र कल्लू निवासी पिपरहरी थाना पैलानी जनपद बांदा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts