अलवर जिले की नौगावा तहसील स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में शनिवार को गुरुजी स्वीट्स नौगावा की ओर से विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को जूते वितरित किए गए। जूते पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ से की गई, जिसमें मयंक भारद्वाज और ज्योत्सना शर्मा मुख्य यजमान रहे। विद्यालय के संस्था प्रधान नरेंद्र शर्मा ने यजमानों का स्मृति चिन्ह और पित दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. रामनिवास यादव, कृष्ण मुरारी, कालूराम, ममता, रमा, भास्मिता वशिष्ठ, और गीता मीणा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।