बुढ़ाना तहसील में सेवा, सुरक्षा और सुशासन थीम पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लॉक बुढ़ाना और शाहपुर की नवनियुक्त 28 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक राजपाल बालियान, ब्लॉक प्रमुख विनोद मालिक, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व मंत्री योगराज, कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामनाथ ठाकुर और उपजिलाधिकारी बुढ़ाना मौजूद रहे। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए सरकार की ओर से महिला और बाल विकास को लेकर किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई।
