भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा इस दिनों अपने चरम पर चल रही है। ऐसे में व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संस्थाओं के लोग भी आगे आ रहे हैं। कांवड़ यात्रा में सहयोग दे रहे भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी भी अपनी पूरी टीम के साथ कांवड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। सावन मास की कांवड़ यात्रा के दौरान भारत स्काउट गाइड के स्वयंसेवकों ने भी बड़ा सेवा भाव प्रदर्शित किया है।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के मार्गदर्शन में कांवड़ यात्रा में भारत स्काउट एवं गाइड की टीम 24 जुलाई से लगातार शिव भक्तों की सेवा के लिए समर्पित है। इसके लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और भारत लोक सेवा पार्टी के केपी चौधरी ने जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की कार्यप्रणाली और भारत स्काउट गाइड की जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला के नेतृत्व में कांवड़ियों की सेवा में लगी पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने भी इस टीम के साथ मिलकर जहां बच्चों का उत्साह बढ़ाया, वहीं शहर में पहुंच रहे शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा भी की। जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से बरसों से भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान पुरकाजी से लेकर शहरी क्षेत्र, बुढ़ाना और खतौली आदि स्थानों पर मेडिकल शिविर, विश्राम शिविर और यातायात नियंत्रण में सहयोग प्रदान किया जाता है। जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला, जिला स्काउट गाइड कमिश्नर विजय कुमार शर्मा, डा. राजेश कुमारी, प्रभा दहिया, आनन्द मालियान, अमित सैनी के साथ ही पूरी टीम लगी है। उन्होंने टीम का उत्साह बढ़ाने और सहयोग करने के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी और उनकी टीम के लोगों का भी आभार जताया। उनहोंने बताया कि इस सेवा में 80 स्काउट और गाइड रोवर रेंजर कांवड़ियों को प्राथमिक चिकित्सा सेवा, जल सेवा, फलाहार सेवा प्रदान कर रहे हैं, यह सेवा दो अगस्त तक जारी रखी जायेगी।