आयशा मॉडल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित

आयशा मॉडल स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुदस्सिर नदीम द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मुजाहिद नदीम ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षक और शिक्षिकाओं को देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से ही छात्र-छात्राएं सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही ऐसा प्रकाश है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर उज्ज्वल भविष्य की राह दिखाता है।

कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सुमैया, बुशरा, रामसा, रज़ा, मुस्तफा, अब्दुल्ला और अल्तमश शामिल हैं। द्वितीय स्थान पर नाजिया, सानूबिया, लैबा, इशा, रुबीना, रेहान, अनस और सकीना रहे। वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में जाकिया, अर्श, औरंगज़ेब, मंशा, नेमा, जुबिया और शाह अब्दुल्ला शामिल हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य आयशा जमाल ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान रूबी, दानिश, इम्तियाज़, शबाना, कुलसुम अर्शी, शीबा, रोहिणा, आयशा, कहकशा, रिज्का, नशरा और रमसा समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts