मिशन शक्ति विशेष अभियान-05 के तहत मुजफ्फरनगर के विकासखंड पुरकाजी में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी ने की, जिसमें प्रदीप चंदेल (ए.डी.ओ. समाज कल्याण) और धर्मदत्त (ए.डी.ओ. पंचायत) जैसे अधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती पूजा देवी ने जिला प्रोबेशन कार्यालय से संचालित योजनाओं पर चर्चा की, जिनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजनावन स्टॉप योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 शामिल हैं। उन्होंने इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को जागरूक किया। कार्यक्रम की सफलता में संजय (आउटरीच कार्यकर्ता) और ग्रामीण महिलाओं का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने सक्रिय भागीदारी से इस पहल को प्रभावी बनाया।