बाबा साहब के विचारों और संघर्ष से ही संविधान की रक्षा संभव : हरेंद्र सिंह मलिक सपा कार्यकर्ताओं ने परिनिर्वाण दिवस पर लिया प्रेरणा का संकल्प

मुजफ्फरनगर।संविधान रचयिता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में एक श्रद्धांजलि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने की, जबकि संचालन सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी ने किया। इस अवसर पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि आज देश में बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को कमजोर करने और जनता के अधिकारों को कुचलने की साजिशें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता बाबा साहब के विचारों और संघर्ष को अपनाकर संविधान की रक्षा की लड़ाई को और मजबूती देगा। मलिक ने कहा कि सामाजिक न्याय और समान अधिकारों की लड़ाई तभी सफल होगी, जब हम अंबेडकरवादी सोच को अपने व्यवहार और कार्यों में उतारेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों की मूल भावना ही संविधान की मजबूती और आरक्षण की रक्षा है। उन्होंने कहा कि पीडीए की भागीदारी और सामाजिक न्याय की नीति बाबा साहब के विचारों पर ही आधारित है। चौधरी ने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बाबा साहब के संघर्ष को अपने जीवन में उतारकर संगठन को मजबूत करें और समाज में जागरूकता फैलाएं, ताकि कमजोर और वंचित वर्ग को उसका अधिकार मिल सके।

सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा और सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब के विचार और संघर्ष ही समाज को सम्मान और समान अधिकार दिलाने की शक्ति रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में अंबेडकरवाद को मजबूती से अपनाने की आवश्यकता है, क्योंकि यही सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक मूल्यों की सुरक्षा का आधार है।

कार्यक्रम के उपरांत सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कचहरी गेट पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने यह संकल्प दोहराया कि वे सामाजिक न्याय, समान अवसर और संविधान की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे।

कार्यक्रम में सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तहसीन मंसूरी, सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, साजिद हसन, आमिर कासिम एडवोकेट, लोकेंद्र कुमार, नेपाल सिंह एडवोकेट, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पूजा अंबेडकर, सपा नेता सत्यवीर त्यागी, संजीव आर्य, राष्ट्रीय सचिव बसंत धारिया, धर्मेंद्र सिंह नीटू, जोगेंद्र सैनी, सुमित पंवार बारी, गुफरान तेवड़ा, डॉ. अलीशेर अंसारी, रमेश चंद शर्मा, मीर हसन, चौधरी यशपाल सिंह, फिरोज अख्तर, सपा सभासद सुंदर सिंह, नितिन सहावली, फैसल राणा एडवोकेट, डॉ. इसरार अल्वी, अनेश निर्वाल, श्याम सुंदर, शादाब राणा, सलीम कुरैशी, जॉनी कुमार सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts